उझानी खेत में गोवर डालकर आ रहे एलआईसी अभिकर्ता को कार ने रौंदा,मौके पर मौत,मचा कोहराम
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-दिल्ली राजमार्ग पर एक गांव के समीप तेज रफ्तार कार ने गोबर डालकर घर लौट रहे एलआईसी अभिकर्ता को पीछे से टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में ले लिया है।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
गुरुवार की सुबह छः बजे के समीप थाना उझानी के ग्राम हजरतगंज निवासी एलआईसी अभिकर्ता रूपेश शर्मा (46) पुत्र पातीराम शर्मा गांव के बराबर अपने खेत में गोबर डालकर वापस घर आ रहा था वह जैसे ही गांव में माता मंदिर के समीप पहुंचे तभी सहसवान की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी।कार की टक्कर से रूपेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।ग्रामीणों ने कार चालक को मय कार के पकड़ लिया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं ग्रामीणों ने कार व चालक नाजिम को पुलिस को सौंप दिया है।रूपेश शर्मा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

