इस्लामियां कालेज में हुई पोस्ट कार्ड प्रतियोगिता
बिल्सी। नगर के इस्लामियां इंटर कालेज में आज गुरुवार को शासन के निर्देश पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत यहां बच्चों की एक पोस्ट कार्ड प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चिट्टियां लिखवाई गई। जिसमें 2047 का भारत कैसा हो तथा अनसुना इतिहास इस विषय पर बच्चों ने भारी संख्या में प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखें। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचारों को लिखा। इसको सफल बनाने में विद्यालय प्रधानाचार्या दिनेश चंद्र माथुर, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अरुण कुमार आनन्द, अरविंद वार्ष्णेय, नीरज शाक्य आदि का विशेष सहयोग रहा।
