पूर्व विधायक रामसेवक 15 हजार समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए नड्डा की सभा मे पहुँचे
पूर्व विधायक के साथ हर आयु वर्ग का जनसैलाव उमड़ रहा
पहले युवा सम्मेलन में अब नड्डा की जनसभा में छा गए
पहले प्रदेश प्रभारी अब प्रदेश अध्यक्ष ने पीठ थपथपाई
पूर्व विधायक के साथ दिनों दिन बढ़ रहा जनाधार
पूर्व विधायक ने एक सप्ताह में दूसरी बार किया रोड शो
बदायूं। भाजपा के पूर्व विधायक रामसवेक सिंह पटेल आज करीब 15 हजार समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा में पहुँचे।
जन विश्वास यात्रा एवं विशाल जनसभा में लोहिया नगर से पूर्व विधायक रामसेवक सिंह पटेल अपने करीब 15 हजार समर्थकों के साथ इस्लामिया इंटर कालेज मैदान पहुंचे।





उन्होंने लोहिया नगर स्थित कैम्प कार्यालय से अपने सभी समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए सड़क पर निकल पड़े। वह खुली जीप में आगे और पीछे उनके समर्थकों का जनसैलाव सड़को पर निकल पड़ा।
वह इंदिरा चौक, भामाशाह चौक, कचहरी तिराहा होते हुए अपार भीड़ के साथ जनसभा में पहुंचे।
उनके साथ सर्व समाज के सभी आयु वर्ग के लोगो की अपार भीड़ थी। काफी संख्या में बदायूं विधान सभा छेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी शामिल रहे। पूर्व चेयरमैन राधेश्याम सिंह मुन्ना, पूर्व ब्लाक प्रमुख केसी सिंह, अमर सिंह आनंद, मथुरा केशव नाथ व पूर्व ब्लाक प्रमुख सक्सेना जी आदि सभी लोग विधायक जी के साथ इस्लामिया ग्राउंड पहुंचे।


पूर्व विधायक रामसेवक सिंह पार्टी द्वारा दिये गए टारगेट से अधिक भीड़ जुताई। नड्डा की जनसभा में सर्वाधिक भीड़ जुटाने पर प्रदेश अध्यक्ष ने भी भीड़ थपथपाई। पूर्व में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एव प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह भी युवा सम्मेलन में सर्वाधिक भीड़ जुटाने पर पूर्व विधायक की पीठ थपथपा चुके है। पूर्व विधायक का जनाधार तेजी से बढ़ता जा रहा है।

