बंद पड़े दो पड़े दो घरों में हजारों का सामान चोरी
थाना क्षेत्र में चोरी जैसी घटनाओं को रोकने में उघैती पुलिस नाकाम।
उघैती/बदायूं :- थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी मौसम के चलते चोरों का तांडव शुरू हो गया है और यहां तककि चोर चोरी करने के साथ-साथ ग्रामीणों की आहट पर चोरों फायर करना शुरु कर दिया हैं।सोमवार बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा बंद पड़े दो मकानों के ताला तोड़कर अज्ञात चोर हजारों का सामान चोरी कर आसानी से फरार हो गए।पूरा मामला उघैती थाना क्षेत्र के गांव करियामई का है जहां गांव में अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग घरों को अपना निशाना बनाया और चोरी करके आसानी से फरार हो गए।गांव निवासी बुद्धसैन पुत्र सिसपाल व मदन लाल पुत्र तोती बच्चों सहित कहीं बाहर रहके मेहनत मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं।जिस कारण उनके घरों पर ताला लगा हुआ था।सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दोनों घरों के ताला तोड़कर अपना निशाना बनाया और चोरी की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए।सर्दी मौंसम में चोर अब पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बने हुए है।चोरों ने बुद्धसैन के मकान पर छत के रास्ते जीने की किबाड़ तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गए।घर के अंदर दो अलग-अलग कमरों में दो अलमारी, तीन बडे़ संदूक व दो छोटे संदूकों को खंगाल कर चोरी कर ले गए।गॉव बंदरों के आतंक से परेशान है तो सुबह को पडो़सी बंदरों से चीज छुड़ाने को छत पर गए तो अचानक उनकी नजर बुद्धसैन की सीड़ियों पर पड़ी और नीचे जाकर देखा तो दोनों कमरे के किवाड़ कुण्डा टूटा देखकर दंग रह गए व अंदर रखे सारे दैनिक उपयोग कपड़े व कीमती साड़ी व अन्य सभी सामान अंदर कमरे में बिखरा हुआ पड़ा था।चोरी की जानकारी होने पर आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए।पडो़सी रजवली ने फोन के माध्यम से बुद्धसैन को चोरी की सूचना दी गई।घटना के समय बुद्धसैन के मौजूद न होने से अब चोरी का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि अज्ञात चोरों द्वारा क्या चोरी कर लिया गया और क्या मौजूद है।वही मदन लाल पुत्र तोती के घर का भी अज्ञात चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़ा जिसमें चारपाई व कपड़े के अलावा कुछ नहीं था जिस कारण ऐसा लगता है कि चोरों के हाथ खाली गए।कुछ दिन पहले भी अज्ञात चोरों द्वारा गांव में ही शराव के ठेका सहित कई मकानों के ताले तोड़़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।लेकिन शराव के सेल्समैन की तहरीर पर थाना पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश नहीं कर पाई।अब देखना यह होगा कि गृह स्वामी के आने पर चोरी की घटना में क्या गया और थाना पुलिस से क्या मांग करते हैं।बही गांव में हो रही आए दिन चोरियों से ग्रामीणों को अज्ञात चोरों का भय बना हुआ है।सर्दी मौसम को देखते हुए थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियॉ व लूट जैसी घटनाएं कहीं न कहीं प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर रही हैं।ऐसे में साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं थाना पुलिस की चूक है जहॉ गॉव में आए दिन अज्ञात चोरों द्वारा चोरी,लूट व ग्रामीणों की आहट पर अज्ञात चोरों द्वारा फायर करने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
थाना प्रभारी उघैती डीएस धामा ने बताया कि मामले में चोरी जैसी घटना की कोई सूचना नहीं है फिर भी पुलिस को घटनास्थल भेजकर जांच कराई जाएगी।
रिपोर्टर :रिंकू भारद्वाज




















































































