सहसवान। प्रशासन की सख्त चेतावनी के बाद नगर में साप्ताहिक बाजार बंदी दिवस दिखाई दिया। हालांकि तमाम दुकानदार चोरी छिपे सामान बेचते रहे। पालिका प्रशासन का कहना था कि ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नगर में शुक्रवार को बाजार बंदी दिवस होता है। कोरोना काल के बाद कुछ समय तक दुकानदारों ने बंदी दिवस का पालन किया। पिछले कुछ समय से धीरे-धीरे लोग दुकानें खोलने लगे और बंदी दिवस मखौल बन कर रह गया। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत एसडीएम महीपाल सिंह और ईओ राम सिंह से की। प्रशासन ने इसका संज्ञान लेते हुए गुरुवार को नगर में प्रचार कर चेतावनी दी कि बंदी दिवस का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसका असर शुक्रवार को देखने को मिला। मुख्य बाजार में दुकानें बंद रहीं। अकबराबाद चौराहा समेत कई स्थानों पर दुकानदारों ने चोरी छिपे दुकानें खोलीं। अधिकांश दुकानदार चाबियां लिए दुकानों के बाहर बैठे रहे और दुकानें खोल कर ग्राहकों को सामान बेचते रहे। एसडीएम महीपाल सिंह का कहना था कि बाजार बंदी दिवस का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई कराई जाएगी