सहसवान । पहले से ही खेत में टूटे पडे हाईटेंशन लाइन के तार पर शौंच को जा रहे युबक का पैर पडने से मौके पर ही मौत हो गयी घटना की सूचना पर रोते बिलखते स्बजन भी पहुँच गये पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरुबार की सुबह लगभग सात बजे थाना जरीफनगर के ग्राम बुधौती निबासी पप्पू 27 बर्ष पुत्र सोनपाल घर से जंगल की तरफ शौंच करने के लिए जा रहा था अभी बह गाँव से बाहर कुछ दूर जंगल में पहुँच पाया था कि खेत में पहले से ही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा हुआ था उस तार पर पप्पू का पैर रख गया और करन्ट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी पप्पू की मौत की खबर गाँव में पहुँची तो स्बजनों में कोहराम मच गया और रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुँच गये इधर घटना की खबर किसी ने पुलिस को दी तो जरीफनगर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच गयी और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।