दामाद ने सास-ससुर को उतारा मौत के घाट, साढ़ू गंभीर रूप से घायल
बिजनौर। स्योहारा थाने के गांव चक महमूद साहनी निवासी अब्दुल मालिक अपनी पत्नी वकीला व दामाद फहीमुद्दीन के साथ घर में सो रहे थे. बेटी अंजुम अंदर कमरे में सो रही थी. मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ थाने के गांव भनेड़ी निवासी दूसरा दामाद रिजवान शनिवार की रात घर में घुस आया और अब्दुल मालिक, वकीला व फहीमुद्दीन पर छुरी से जानलेवा हमला बोल दिया. अब्दुल मालिक की मौके पर ही मौत हो गई व घायल वकीला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. फहीमुद्दीन को सीएचसी में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद रिजवान फरार हो गया.
एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि अब्दुल मलिक व उसके दामाद रिजवान का किसी बात को लेकर पारिवारिक क्लेश चला आ रहा था. जिसको लेकर बीती रात रिजवान ने अपने बुजुर्ग सास-ससुर पर हमला करते हुए उन पर धारदार हथियार से हमला किया था. इस घटना में बुजुर्ग दंपत्ति की दोनों की मौत हो गई है. जबकि आरोपी का बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक परिवार वालों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर के हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है.
