सहसवान। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा इमरान हसन सिद्दीकी की अध्यक्षता में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयों का वितरण किया गया। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री दीक्षा माहेश्वरी ने शिविर का उद्घाटन किया। सीएचसी प्रभारी डा0 इमरान हसन सिद्दीकी ने बताया कि शिविर में जिला मुख्यालय से आए चिकित्सक डॉ सैयद जुनैद मेंहदी, डॉ सर्वेश दास, मानसिक रोग काउंसलर मोहम्मद इल्यास ने शिविर में आए 76 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाइयां वितरित कीं। शिविर में मिर्गी, बेहोशी, चिंता, घबराहट, तनाव, नींद न आना या देर से आना, काम में मन न लगना, बार बार भूलने की समस्या, अत्यधिक गुस्सा, अवसाद, आत्महत्या का विचार आना आदि के मरीजों का परीक्षण किया गया। डॉ जौन सिंह, डॉ आमिर हुसैन, संदीप सिंह नेगी, प्रदीप सक्सेना, कृष्ण कुमार ने भी शिविर में सहयोग किया। इस मौके पर भाजपा नगराध्यक्ष सौरभ माहेश्वरी, अवढर शर्मा, आदर्श सक्सेना, डॉ अनुपम सक्सेना, पीयूष माहेश्वरी, सचिन शर्मा, तनुज माहेश्वरी, देवेन्द्र प्रजापति आदि मौजूद रहे।