रोडवेज बस से कुचल कर बच्ची की मौत
न्यूरिया। टनकपुर हाईवे पर बुझिया मजार के पास तेज गति से बरेली से टनकपुर जा रही उत्तराखण्ड रोडवेज बस के पिछले पहिये से कुचल कर 8 वर्षीय बच्ची की मौके पर मौत हो गई सूचना पर परिवार में मचा कोहराम।

नगर पंचायत न्यूरिया के मोहल्ला मियां खां निवासी वसीम का परिवार बुझिया मजार पर न्याज दिलाने गया था। इनके साथ इनकी 8 वर्षीय पुत्री इल्मा नूरी भी गयी थी अन्य बच्चों के साथ मजार से कुछ दूरी पर इल्मा नूरी खेलने के लिए आ गई। खेलते खेलते बच्ची सड़क के किनारे आ गई बरेली से टनकपुर जा रही उत्तराखण्ड परिवहन निगम की रोडवेज बस के आगे का हिस्से से टकराकर बस के पिछले पहिए के नीचे आकर कुचल गई घटना की सूचना पर न्यूरिया के थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस फौर्स लेकर मौके पर पहुंचे शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा इधर बस सहित चालक परिचालक को हिरासत में ले लिया।
इधर मृतक बच्ची के परिवार में कोहराम मचा हुआ है मृतक की माँ का रो रोकर बुरा हाल है।
