बकरी चराकर बापस घर जा रही थी महिला सहसवान । बकरियों को चराकर बापस अपने घर जा रही महिला को एक प्राईबेट बस ने कुचल दिया मौके पर ही महिला की मौत बस लेकर फरार हो रहे चालक को पुलिस ने सहसवान में पकडा घटनास्थल पर जुटी भीड पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बदायूँ मेरठ हाईबे स्थित नैनोल बागबाला निवासी मुक्दीश की 50 बर्षीय पत्नी नाजिरा गुरुबार की शांम लगभग 4 बजे खेत से बकरियों को चराकर बापस अपने घर जा रही थी कि बह बदायूँ मेरठ हाईबे को क्रास कर रही थी कि गुन्नौर दिशा से आ रही एक प्राईबेट बस यूपी 24 T 1484 ने महिला को जोरदार टक्कर मारकर कुचल दिया और मौके से फरार हो गया घटना की सूचना पर काफी तादाद में भीड लग गयी उधर घटना की सूचना मिलते ही जरीफनगर पुलिस मौके पर पहुँच गयी और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा गया बहीं फरार हुई बस व चालक को पुलिस ने सहसवान में पकड लिया।