एन सी सी यूनिटों में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “गंगा उत्सव” का आयोजन प्रारंभ
बदायूं। आज 21 वीं वाहिनी एन सी सी बरेली द्वारा बदायूं जनपद की सभी एन सी सी यूनिटों में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “गंगा उत्सव” का आयोजन प्रारंभ हुआ ।21 वी वाहिनी एन सी सी के कमान अधिकारी कर्नल अनुराग शर्मा एवं प्रशाशनिक अधिकारी सुधांशु दीक्षित के निर्देशन में एन एम एस एन दास पी जी कॉलेज बदायूं के एन सी सी अधिकारी कैप्टन डॉ संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में बदायूं जनपद के चार विद्यालय एन एम एस एन दास पी जी कॉलेज बदायूं राजकीय कॉलेज आवास विकास एस के इंटर कॉलेज एवं ब्लूमिंग डेल कॉलेज के एन सी सी कैडेटस तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगे ।



आज 1 nov 2021 को दास कॉलेज में कैडेट्स ने पोस्टर श्लोगान एवं निवंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। 02 nov 2021 को ये सभी कैडेट एक रैली का आयोजन करेगे जो नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर निकलेगी ।03 nov 2021 को ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । इन सभी आयोजन का मुख्य विषय “गंगा उत्सव ” या गंगा एव् सहायक नदियों को प्रदूषण से बचाना एवं इसके महत्व को जन जन तक पहुँचाना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से एन सी सी के कैडेट्स समाज मे सभी जलस्त्रोत की सफाई स्वच्छता एवं संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास करेंगे । 01 nov 2021 को कार्यक्रम का शुभारम्भ दास महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत कोहली के द्वारा किया गया । महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ सिद्धार्थ कश्यप , डॉ मोहन लाल , डॉ मनवीर सिंह ,डॉ विक्रांत डॉ बी एन शुक्ला , डॉ एम एम फरशोरी ने कार्यक्रम का निरीक्षण कर कैडेट्स का उत्साह वर्धन किया । एस के इंटर कॉलेज के एन सी सी अधिकारी कैप्टन विजय कुमार गौतम एवं ट्रेनिंग जे सी ओ नायव सूबेदार सुरेंद्र कुमार , सी एच एम आशु खत्री , हवलदार मोहन सिंह ने कैडेट्स का मार्गदर्शन किया । पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता में सभी कैडेट्स ने भाग लिया । महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियो ने भी इस कार्यक्रम को देखा और जागरूकता ग्रहण की । कैडेट्स ने इस अवसर पर गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ भी ग्रहण की। अनुष्का , रश्मि ,ऋचा, शिव, मानसिंह , राजीव, कौशल , पिंकू , सौरभ , हरिओम , केशव , गोविन्द हिमा सर्वेश आदि कैडेट्स ने बढ़ चढ़ के भाग लिया ।






















































































