बदायूं। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में नेशनल कैडेट कोर के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गंगा उत्सव का शुभारंभ किया गया । तीन दिवसीय गंगा उत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी । एनसीसी प्रभारी डॉ श्रद्धा गुप्ता ने गंगा की माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रथम दिन “जीवनदायिनी गंगा का मानव जीवन के लिए महत्त्व” विषय पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें प्रथम स्थान एनसीसी कैडेट वीरेंद्र सिंह को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर राजकुमार रहे तथा तीसरा स्थान रूपल मान ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों बरेली स्थित एनसीसी बटालियन के द्वारा पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर वैष्णवी गुप्ता, शिवम यादव, कुलदीप सिंह, निखिल, विकास कुमार, दाताराम, मोहम्मद आलिम, ज्योति गुप्ता, आशा, ललिता, कमलेश कुमारी,मोनिका,रितिका, रवीना,पारुल तोमर,आदेश कुमारी आदि उपस्थित रहे।