देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी का कहर
नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार से चल रही बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. मंगलवार को जहां सफदरगंज और पालम इलाके में सुबह आसपास तापमान क्रमश: 5.8 डिग्री और 6.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं साढ़े आठ बजे 4.3 डिग्री और 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इससे पहले सोमवार को दिन भर धूप खिली रही, लेकिन इसके बाद भी ठंडी हवाओं ने लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया. माना जा रहा है कि गुरुवार तक तापमान में गिरावट होने के आसार हैं. जोकि 5 डिग्री तक पहुंच सकता है.
इससे पहले तीन जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में दिल्ली के आसमान पर बादल छाये रहने की वजह से कुछ दिन तक न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया था.
रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया. शनिवार को यह 10.8 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 9.6 डिग्री सेल्सियस और बृहस्पतिवार को 14.4 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर रहा था जो पिछले चार साल में जनवरी का सबसे अधिक तापमान है.
