नाबालिग छात्रा ने मां से कहासुनी के बाद खुद को मार ली गोली , मौत
मुरादाबाद। मूंढापांडे थाना इलाके के गांव बुजपुर मान में नाबालिग छात्रा ने मां से कहासुनी के बाद घर में रखे अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली. शव का पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों से पूछताछ और जांच-पड़ताल में सामने आया है कि मां की डांट पर छात्रा ने खुद को गोली मार ली.
मां के डांटने पर उठाया ये कदम
बताया जा रहा है कि छात्रा पढ़ाई छोड़कर छत पर टहलने चली गई थी. मां ने उसे वहां देखा तो डांट दिया. मां का डांटना बेटी को नागवार गुजरा. इसके बाद छात्रा कमरे में चली गई. कुछ देर बाद कमरे के अंदर से गोली चलने की आवाज आई,तो देखा कि बेटी लहूलुहान अवस्था में पड़ी थी. पास में तमंचा पड़ा था. परिजनों की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग भी आ गए.
