घर में महिला से छेड़खानी करने वाले युवको को पुलिस ने भेजा जेल
उझानी।थाना क्षेत्र के गांव में घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी कर फरार हुए दोनो युवको को पुलिस ने गांव के एक तिराहे से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेजा है।
रविवार को थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसोरा में एक महिला के घर में घुसकर मारपीट व छेड़खानी कर फरार हुए युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
यहां बताते चलें कि ग्राम भैंसोरा में गांव की एक महिला के घर में घुसकर गांव के ही रहने वाले सुरेंद्र पुत्र ढाल सिंह व हरिनन्दन उर्फ हरनन्दन पुत्र ढाल सिंह ने 26 नवम्बर को मारपीट व छेड़खानी की थी जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस से की थी।पुलिस से शिकायत की बात सुन दोनो युवक गांव से फरार हो गए।रविवार को मुखबिर की सूचना मिलने पर एसआई सुशील पवार हमराह कांस्टेविल अतुल कुमार,कांस्टेविल अजय कुमार ने दोनों फरार युवको को ग्राम फूलपुर तिराहे से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेजा है।
