मां की डांट से खफा किशोरी ने खुद के पेट में मारी गोली, हालत गंभीर

मुरादाबाद।  मूढापांडे थाना क्षेत्र में शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे मां की डांट से खफा एक किशोरी ने तमंचे से अपने ही पेट में गोली मार ली। किशोरी का उपचार इस वक्त कांठ रोड स्थित कासमास अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सक उसके पेट से गोली निकालने की कोशिश में जुटे हैं। किशोरी की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना को लेकर परिवार ही नहीं बल्कि पूरा गांव ही सदमे में है। मूंढापांडे पुलिस वारदात की छानबीन में जुटी है। मूढापांडे थाना प्रभारी नवाब सिंह के मुताबिक थाना क्षेत्र के बुजपुर मान गांव का रहने वाला प्रेमपाल गांव में ही परचून की दुकान चलाता है। वह दो बेटियों और एक बेटे का पिता है। प्रेमपाल ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मिथिलेश देवी ने किसी बात पर छोटी बेटी को डांट दिया। मां की डांट से खफा किशोरी ने घर में तमंचा ढूढा। इसके बाद तमंचे से अपने ही पेट में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनते ही घर वालों के होश उड़ गए। वह घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। किशोरी घर के कमरे में फर्श पर खून से लथपथ पड़ी मिली। आनन-फानन में किशोरी को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से चिकित्सकों ने किशोरी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद किशोरी हरिद्वार रोड स्थित कासमास अस्पताल में भर्ती कराई गई। पुलिस के मुताबिक किशोरी की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद से परिवार के लोग भी परेशान हैं। उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि बेटी इस तरह का कदम उठा लेगी।

You may have missed