सहसवान । नगर पालिका सभागार में शनिवार को सीओ प्रेम कुमार कोतवाल पंकज लवानिया के नेत्रत्व मे मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया । सीओ प्रेम कुमार थापा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि नारी दुर्गा, लक्ष्मी व शक्ती है। महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके अधिकारों व शासकीय योजनाओं की जानकारी दी । भाजपा प्रदेश मंत्री दीक्षा महेशवरी ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनना होगा महिलाएं अब घूंघट से बाहर निकलकर समाजसेवा में आगे आ रही हैं। अपनी सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरूक हुई हैं। 21 अगस्त से 31 दिसंबर मिशन शक्ति फेज-3 का आयोजन चलता रहेगा। बड़ी संख्या मे महिला प्रधान व सभासद निर्वाचित हुई हैं। यह मिशन शक्ति का ही यह परिणाम है कि इतनी बडी संख्या में पालिका वार्डों और पंचायतों में महिला पदाधिकारी हैं। एसआई सरिता रानी ने मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी। कोतवाल पंकज लवानिया ने डायल 1090, 112 व महिला हेल्प डेस्क की जानकारी दी। आधिशासी अधिकारी राम सिंह ने नारी शिक्षा और नारी के अधिकारों के संबंध मे बिस्तार पूर्वक अवगत कराया। इस मौके पर सफाई अधिकारी अब्दुल फरीद खान, मोहम्मद इशहाक ,अंसार हुसैन ,खुर्शीद अहमद ,सहित समस्त पालिका स्टाफ मौजूद रहा ,बेठक मे आशा ,आगंबाड़ी ,महिला सफाई कर्मचारियों व महिला सभासदों ने भाग लिया ।