दो महिलाओं समेत तीन गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर
सहसवान। बाइक और पीआरवी की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक और दो महिलाएं घायल हो गईं। घायलों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसा रविवार सुबह करीब साढे छह बजे बदायूं मेरठ हाइवे पर गांव उस्मानपुर और सिलहरी के बीच हुआ। उघैती थाना क्षेत्र के गांव खितौरा निवासी अनुपम उसका भाई हरेन्द्र, अनुपम की पत्नी अंशू और हरेन्द्र की पत्नी अनीता बाइक से रक्षाबंधन का त्योहार मनाने गांव आ रहे थे। उस्मानपुर गांव से निकलने के बाद बाइक सामने से आ रही पीआरवी से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार चारों लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सहसवान सीएचसी पहुंचाया लेकिन अनुपम की रास्ते में ही मौत हो गई। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।