कछला नगर पंचायत प्रांगण में कोविड वैक्सीन के टीके लगवाने को उमडी भीड़
उझानी।नगर पंचायत कछला में कोरोना वैक्सीन लगने की जानकारी नगर वासियों को मिलते ही महिला-पुरुष कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे।कोरोना वैक्सीनेशन कराने वालों की सुबह से ही भीड़ लगी रही।वैक्सीनेशन कराने वाले अपने नंबर आने का इंतजार करते दिखे।वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों को आधा घंटा आब्जर्वेशन रूम में बिठाया गया साथ ही उनको दवाईयां दी गयीं।

बुधवार को कछला नगर पंचायत प्रांगण में कोविड वैक्सीनेशन कराने वाले महिला-पुरुषो की सुबह से ही भीड़ लगी रही।सरकार की तरफ से 18 प्लस के ऊपर टीके लगने के बाद से ही लोगों में टीकाकरण कराने की होड़ लग गई है और लोग टीकाकरण जल्द से जल्द कराने की कोशिश में लगे हुए हैं।आज कछला नगर पंचायत प्रांगण में 100 महिला-पुरुषो के वैक्सीनेशन किया गया।कोविड वैक्सीन लगवाने आये लोगों से जब वैक्सीन लगने के बाद पूछा तो उन्होने बताया कि कोविड वैक्सीन लगने के बाद अब वह अपने आपको और बेहतर महसूस कर रहे हैं।
कोविड वैक्सीन का टीका लगा रही सीएचओ भावना यादव,आशा अल्का यादव,संगिनी अनीता ने टीकाकरण कराने आए लोगो को एक कार्ड दिया।साथ ही कोविड वैक्सीनेशन कराने आये लोगों से कहा कि अगर कोई परेशानी हो तो कार्ड पर लिखे नम्बर पर काल करें और साथ ही टीका लगने के बाद उनको मास्क लगाना,दो गज की दूरी व सैनेटाइजर इस्तेमाल करने की सलाह दी।कोविड वैक्सीन का टीका लगने के बाद उनको दवायें दी गई।
