निरंतर मिल रहा है पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
बदायूं। कोई गरीब बगैर घर के न रहे। उसके सपनों का घर बने। अब गांवों की तस्वीर बदल रही है। आत्मनिर्भर भारत का सपना भारतवासियों के आत्मबल व आत्मविश्वास का पर्याय है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऐसे निर्धन, मजबूर व्यक्तियों के घर बन गए हैं, जिन्हें घर बनवाना बहुत मुश्किल और सपना लगता था, इसी सपने को साकार कर गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत उनके आवास तेजी से बनवाए जा रहे हैं।
मौहल्ला ऊपरपारा वार्ड नं0 17, नगर पालिका परिषद निवासी इरफान पुत्र गफ्फार का कहना है कि वह पहले कच्चे घर में रहते थे, जिसकी छत बल्ले व कड़ियों की मिटटी की थी। बारिश के मौसम में बहुत दिक्कत और परेशानियां उठानी पड़ती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ मिलते ही आज उनका घर पक्का हो गया है, सरकार के इस अनुदान राशि से और अपनी कुछ धनराशि मिलाकर आज वह पक्के आवास में रह रहे हैं जिससे आज समाज में उनकी इज्जत और भी पहले से बढ़ गई है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का धन्यवाद करते हैं।
पीओ डूडा देवेश कुमार ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2021-22 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के 18711 आवास स्वीकृत किए गए, जिसके सापेक्ष 13430 को प्रथम किस्त, 11779 को द्वितीय किस्त एवं 2943 लाभार्थियों को तृतीय किस्त दी जा चुकी है।
—-
