उझानी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 5 बदमाशों को तमंचा,चाकू,डोडा व चोरी की बाइके बरामद कर भेजा जेल

0d410531-58d0-4e3d-a933-8692ea7a3c44

उझानी।कोतवाली क्षेत्र में रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन बाइक पर सवार पाँच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गये बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।पुलिस ने पकड़े गये बदमाशो से बाइके,तमंचे,चाकू व डोडा बरामद किया है।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।

सोमवार की रात कोतवाली क्षेत्र के कछला तिराहा वितरोई मोड़ पर एस.आई रजनीश कुमार,एस.आई दिगम्बर सिंह हमराह कां० नैपाल सिंह,कां० अरविन्द कुमार,कां०अंशुल सिसौदिया,कां० राहुल,कां० सचिन शर्मा वाहन चेकिंग कर रहे थे।चेकिंग के दौरान पुलिस ने उझानी की तरफ से तीन बाइकें आती देखी तो पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया।पुलिस को देख बाइक पर सवार बदमाशो ने फायर कर दिये।बदमाशों की एक गोली हे०कां० नैपाल सिंह के कान के पास से गुजरती चली गई जिससे हे०कां० नैपाल सिंह बाल-बाल बच गये।पुलिस ने घेरावन्दी कर तीन बाइक पर सवार पाँचो बदमाशों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी।पुलिस पूछताछ में बदमाशो ने बताया कि वह अलग-अलग स्थानों से बाइकें चुराते थे।28 जून को उन्होंने बदायूं बी०एस०ए० आफिस के समीप एक महिला की चैन लूटी थी जिसका कुछ हिस्सा उनके हाथ आया था जिसे उन्होंने 5 हजार रूपये में बेचा था।पुलिस पूछताछ में पहले बदमाश ने अपना नाम अजीत राजपूत पुत्र रूप किशोर हाल निवासी मौहल्ला योगमार्ग लहरा रोड कस्बा सोरों व स्थाई निवासी खैरपुर थाना राजा का रामपुर जिला एटा,दूसरे ने अपना नाम चंदन पुत्र अशोक कुमार पाटकर नि० रामसिंहपुर लहरा रोड कस्बा सोरों कासगंज,तीसरे ने अपना नाम आस मौहम्मद पुत्र इरफान निवासी ग्राम भमिया थाना कादरचौक,चौथे बदमाश ने अपना नाम भगवती प्रसाद पुत्र राम प्रकाश निवासी योगमार्ग थाना सोरों कासगंज व पाँचवे बदमाश ने अपना नाम विकास गोस्वामी पुत्र विनोद गोस्वामी निवासी योगमार्ग लहरा रोड कस्वा सोरों कासगंज बताया है।पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों से दो तमंचे 315 बोर,तीन जिन्दा कारतूस,दो कारतूस खोखा,दो चाकू नाजायज,एक लोहे की कील टी नुमा,तीन किलो दो सौ ग्राम डोडा अफीम व तीन चोरी की बाइकें बरामद की है।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद पाँचों बदमाशों को जेल भेजा है।