सूचना कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

IMG-20210810-WA0417

 बदायूं।भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जिला समन्वयक एम एच कादरी के नेतृत्व में खण्ड विकास अधिकारी विकास खंड अंबियापुर के कार्यालय पर सत्याग्रह कर सुचना कार्यकर्ताओं ने भ्रष्ट अधिकारियों की सद्बुद्धि प्रदान करने  के लिए राष्ट्र राग “”रघुपति राघव राजा राम………””  का कीर्तन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन  खंड विकास अधिकारी की अनुपस्थिति में सहायक विकास अधिकारी को सौंपा l

 इस अवसर पर विचार वयक्त करते हुए तहसील समन्वयक आकाश तोमर ने कहा कि  अधिकारी निर्धारित अवधि में जनता से नहीं मिलते हैं तथा सीयूजी मोबाइल नंबर पर नागरिकों से संवाद नहीं करते हैं l सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4 का अनुपालन नहीं किया गया है एवं जनहित गारंटी कानून की उपेक्षा की जा रही है।
 सह तहसील समन्वयक अखिलेश सोलंकी ने कहा कि विकासखंड इकाई को सक्रिय बनाने हेतु प्रत्येक विकास खंड में खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी अवर अभियंता के पदों पर नियुक्ति के साथ ही सभी स्वीकृत पद भरे जाने की जरूरत है l मनरेगा के अंतर्गत कृषको की भूमि पर बलपूर्वक अवैध रूप से कब्जा करके  कृषकों की सहमति के बिना तथा अधिग्रहण किए बिना उनकी भूमि पर निर्माण कार्य कर कृषकों को हानि पहुचाई जा रही है l

इस अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारी एमएच कादरी , रामगोपाल , अभय महेश्वरी ,तहसील समन्वयक आकाश तोमर, सह तहसील समन्वयक अखिलेश सोलंकी, ब्लॉक समन्वयक भानु प्रताप चौहान, सह ब्लॉक समन्वयक विनोद कुमार सक्सेना, सूचना कार्यकर्ता रनवीर सिंह चौहान, रवि वर्मा, राकेश शाक्य, विकास, यादराम शाक्य, उदय भान सिंह चौहान , बबलू सोलंकी व अमित जोशी आदि लोग मौजूद रहे l