उत्तराखंड के देहरादून में 3.8 तीव्रता का आया भूकंप
देहरादून। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप आज यानी मंगलवार को करीब दोपहर 1 बजकर 42 मिनट पर आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 थी. वहीं, भूकंप के झटकों की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि इस भूकंप में किसी के घायल होने, जानमाल के नुकसान या फिर संपत्ति के नुकसान की कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आयी है. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र देहरादून ही था.
IIT रुड़की ने बनाया उत्तराखंड भूकंप अलर्ट एप
आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिकों की टीम ने उत्तराखंड भूकंप अलर्ट एप बनाया है, जोकि 5.5 तीव्रता का भूकंप आने पर अलर्ट करेगा. उत्तराखंड में भूकंप आने पर मौजूदा समय में 71 सायरन और 165 सेंसर लगे हैं. देश में पहली बार ऐसा मोबाइल एप उत्तराखंड में बनाया गया है जो भूकंप आने से 20 सेकंड पहले न सिर्फ चेतावनी देगा बल्कि भूकंप आने के बाद फंसे लोगों की भी लोकेशन बताएगा. उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, उत्तराखंड सरकार और आईआईटी रुड़की की टीम के द्वारा उत्तराखंड भूकंप अलर्ट एप बनाया गया है. आईआईटी रुड़की इस पर पिछले चार साल से काम कर रहा था. उत्तराखंड भूकंप अलर्ट एप मोबाइल पर डाउनलोड कर के कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कर सकता है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि भूकंप आने से जानमाल के नुकसान को कम किया जा सकेगा.
