अमृत महोत्सव पर भाजपा नगर अध्यक्ष ने बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यापर्ण

5dfec60a-806f-483a-a286-530b9d105068

उझानी।नगर के मौहल्ले में स्थित अम्बेडकर पार्क में अमृत महोत्सव के अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा पर पालिका कर्मी व भाजपा नगर अध्यक्ष ने माल्यार्पण किया।इस मौके पर नगर के गणमान्य लोग व पालिका कर्मी मौजूद रहे।

सोमवार की सुबह 9 अगस्त से 16 अगस्त तक चलने वाले अमृत महोत्सव के अवसर पर नगर के वार्ड नं० 3 मौहल्ला बहादुरगंज में स्थित अम्बेडकर पार्क में भाजपा के नगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल व गणमान्य नागरिकों ने बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल,अधिशासी अधिकारी जे०पी०यादव,खाद्य निरीक्षक हरीश कुमार त्यागी,लिपिक नफीस अहमद,तौसीफ अहमद,संजय गौतम,विकास मथुरिया,दीपक कुमार,मुकेश शर्मा,निखिल मिश्रा,कमर जावेद समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।