टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा ने जीता ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट डॉन 2 का खिताब

f00a2c26-d0ba-4ca4-8c38-e850af7920f3 (1)

बदायूं। बदायूं उझानी रोड स्थित टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा भूमि बख्शी ने ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट डॉन टू का खिताब हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है भूमि बक्शी बरेली स्थित फ्लाइंग फीट ताइक्वांडो एकेडमी की छात्रा हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक अग्रवाल ने भूमि की इस सफलता पर हार्दिक बधाइयां दिन और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया की भूमि बक्शी विद्यालय के कक्षा 10 की होनहार छात्रा है।विद्यालय के प्रबंधन निदेशक शरद अग्रवाल ने भूमि को अपना आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं प्रेषित की।

उप प्रधानाचार्या शुभा पाण्डे ने बताया कि भूमि बक्शी की मां मनप्रीत बक्शी भी टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिका है।उपप्रधानाचार्या एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं ने दोनों के लिए अपनी शुभकामनाएं व बधाइयां प्रेषित की।