बदायूं।थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव के समीप रेलवे पुल के पास एक युवक ट्रेन के आगे कूद गया जिससे युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
रविवार को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के घोंचा गांव के पुल के पास कोतवाली उझानी क्षेत्र के ग्राम सरौता निवासी विजय (25) पुत्र रामेश्वर दयाल साहू ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।बताया जाता है युवक ग्रेजुएशन कर चुका था और फोर्स में जाने की तैयारी कर रहा था और परिवार के साथ बदायूं में रहता था।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।