एथलेटिक्स में भारत को गोल्ड मैडल पर बदायूँ में जश्न मनाया गया

9439d796-5253-42b8-9ce5-c433f6602068

बदायूं।आज युवा मंच संगठन, अल्पसंख्यक युवा आवाज एवं खेलजगत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान मे संगठन के ज़िलाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व मे बदायूं सिविल लाइंस के एसo केo फिल्ड स्पोर्टस ग्राउंड मे टोक्यो ओलम्पिक मे 121 साल के बाद एथलेटिक्स मे गोल्ड मैडम नीरज चौपड़ा के द्वारा दिलाया गया और ब्राउनस मैडल बजरंग पुजारी के लाने पर संगठनों के माध्यम से सैकड़ो युवा के साथ तिरंगा झंडा लहराते हुये आतिशवाजी चलाई गयी भारत माता जिन्दावाद बंदे मातरम जयघोष के नारो के साथ ख़ुशी का जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाईयाँ दी l

युवा मंच संगठन के जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष सुमित शर्मा एवं अजय दिवाकर ने इस अवसर कहा हमें ख़ुशी हैं स्वर्ण पदक भारतमाता के गौरव को बढ़ाता हैं हम यूं ही पदक आने पर जश्न मनाते रहेंगे।

अल्पसंख्यक युवा आवाज़ के अध्यक्ष हामिद रसूल देशवासियो की मुबारकवाद देते हुये ख़ुशी जाहिर करते हुये अपनी तकरीदी दी की हमारा मुल्क हिंदुस्तान हर चीज मे आगे हैं और नीरज चोपडा ने यह साबित कर दिया हमें गर्व हैं हम उस देश के वासी हैं जिस देश ऐसे एथलेटिक्स खिलाड़ियों हैं जो नौजवानो को खेल चाहे वो लड़का हों या लड़की खेल से जुड़ने के उकसाता हैं हम ज़ब देखते हैं मुल्क मे खेलो को बढ़ावा देने के लिए पदक लाने वाले खिलाड़ियों के लिए बड़ी पुरुस्कार राशि दी जायेगी जिससे युवा युवतियाँ खेल से जुड़ने के लिए आगे आएंगे और ऐसे इतिहास रचने वाले परिणाम से हिंदुस्तान का डंका पुरे विश्व मे बजेगा l

अंत मे युवा मंच संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता ने कहा देश के लिए गर्व का जो मौका का हैं जो नीरज चोपड़ा एवं बजरंग पुनिया ने भारतवासीयों और खेल के खिलाड़ीयों को पदक लाकर जो तोफा दिया हैं ज़िससे युवाओं-युवतियों मे खेल के प्रति उत्साह उमंग और मनोबल मे वृद्धि होंगी l

इस मौक़े पर ऋषभ मसीह, हामिद रसूल, अजहर, अजय दिवाकर, अथर अली, सुमित शर्मा, मोनू पंडित, मो तस्लीम, जसबीर, भूपेंद्र सिंह, आलमगीर, सादिक, समन, जतिन, अनुराग, रमन पटेल, चंगेज़ खान, राजा दिवाकर, मोहित, राजा कुमार, सचिन राठौर, धीरज, फुजेल, शिवम शर्मा, अर्जुन, मुनाज़ीर, अंकित, हम्मात, त्ययब, हिमाइल, आदर्श, सोहिल, अफजल, राहुल, फरहान, फैजान, यश साहू, अतहर अली, सोमेन्द्र, शोएब खान, राहुल शर्मा, सनी कुरैशी, काशिफ मिर्ज़ा, बाबू वालिया, नाज़िम अंसारी, अनुज मिश्रा, कुंदन सिंह, सलमान अंसारी, गोविन्द, दिलीप, अंकुर, राजेश कुमार, चन्द्रदेव मौर्य, ओजीत गुप्ता, अंकित यादव, ओम यादव, देवेंद्र कुमार, अफ़रोज़ शेख, सिराज उद्दीन, अल्फाज़ खान दर्ज़नो युवा जश्न मे शामिल हुये।