पंचमुखी हनुमान मंदिर पर हुआ भंडारा
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या दो में देवकिरण चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर आज रविवार को श्रावण माह के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया l यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों ने सबसे पहले मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद कन्याओं को भोज कराया l उसके बाद भंडारा शुरू हुआ। जो शाम तक चलता रहा l भंडारे में नगर के साथ ही आसपास के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया l इस मौके पर पंडित राहुल शर्मा, उमेश वार्ष्णेय, आलोक वार्ष्णेय, सचिन वार्ष्णेय, दिलीप कुमार, चंद्रशेखर, चिराग मस्ताना, रितिक कुमार, दिनेश चंद माथुर, राकेश कुमार, मिंकी, अंबुज वार्ष्णेय, मोहित उपाध्याय आदि मौजूद थे।
