आधे घंटे हुई मूसलाधार बरसात,गर्मी से मिली राहत
बिल्सी। कई दिनों से पड़ रही गर्मी से आज कुछ हद तक नागरिकों को बरसात से राहत मिली है l नगर में करीब आधे घंटे हुई बरसात के कारण नगर के नाले और नालियां पानी से लबालब भर गए l कई दिनों से भीषण गर्मी पढ़ रही थी। रविवार दोपहर बाद अचानक से आकाश में काले बादल छा गए l कुछ ही देर बाद झमाझम बरसात होने लगी l गर्मी से परेशान बच्चे बरसात के पानी में नहाने लगे l नाले नालिया और नगर की सड़कों पर पानी लबालब बहने लगा l बरसात से लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली l वही किसानों को भी इस बरसात से लाभ हुआ है l कई किसानों ने कहा कि बरसात पर्याप्त नहीं होने से उन्हें निजी नलकूपों से ही धान की फसल में पानी लगाना पड़ रहा है। आज की बरसात से कुछ फायदा मिला है।
