बदायूँ। आज मोहल्ला लोटनपुर गोपीचौक मंदिर पर अमृतसर से आए धर्मगुरु बालचंद बहोत द्वारा भगवान वाल्मीकि की मूर्ति स्थापना भगवान वाल्मीकि मूलमंत्र द्वारा विधि विधान से की गई। स्थापना करने से पूर्व मूर्ति का नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं में बहुत ही उत्साह देखा गया। नगर भ्रमण में मुख्य अतिथि विधायक महेश चंद्र गुप्ता साथ रहें। जहां भावाधस भीम यूथ विंग के जिलाध्यक्ष अरुण वाल्मीकि ने विधयक को फूलों की माला पहनाकर एवं पटका डालकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में गोविंद वाल्मिकी, लखन रोहिले विवेक रत्नाकर, शेखर, अतुल लंकेश, संदीप चौहान, करण, सुनील, रजत, विक्की आदि कमेटी के सदस्यों के अलावा समस्त मोहल्लेवासी और नगर वासी उपस्थित रहे।