बरेली। शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष शिवसेना ललित मोहन शर्मा के निर्देशानुसार सदस्यता अभियान की श्रृंखला में हार्टमैन पर शिवसेना द्वारा विशेष सदस्यता अभियान चलाया गया। यह अभियान शिवसेना मंडल उप प्रमुख विनोद मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें करीब 21 नए शिव सैनिकों को संगठन की सदस्यता दिलाई गई। इस अवसर पर आचार्य अनुज मिश्रा को शिवसेना मंडल सह प्रभारी, आचार्य हेमंत शांडिल को मंडल उपाध्यक्ष, राधा कृष्ण पाठक को युवा जिला सचिव तथा रूबी मिश्रा को मंडल प्रभारी भवानी सेना नियुक्त किया गया। मंडल प्रमुख संतोष कुमार सिंह एवं जिला प्रमुख दीपक पाठक ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पटका पहनाकर मनोनयन पत्र सौंपे। वहीं महानगर प्रमुख भवानी सेना प्रभजोत कौर एवं मंडल प्रमुख भवानी सेना अनीता मिश्रा ने मंडल प्रभारी रूबी मिश्रा को पटका व पुष्पमाला पहनाकर शिवसेना का मनोनयन पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों ने स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा पर चलकर सनातन हित में कार्य करने का संकल्प लिया। पदाधिकारियों ने नवनियुक्त सदस्यों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए संगठन के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करने की अपेक्षा जताई।