अंडर वाटर फिश टनल जलपरी शो बना आकर्षण का केंद्र, अपार भीड़ उमड़ रही

Screenshot 2026-01-31 185005
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बदायूं।शहर के रामलीला ग्राउंड (गांधी ग्राउंड) में आयोजित एकता विकास प्रदर्शनी में अंडर वाटर फिश टनल जलपरी शो इन दिनों लोगों के आकर्षण का बड़ा केंद्र बना हुआ है। सर्दी के मौसम में जहां आमतौर पर लोग घरों में रहना पसंद करते हैं, वहीं इस अनोखे और रोमांचक शो ने लोगों को परिवार सहित बाहर निकलने का नया कारण दे दिया है। प्रतिदिन शाम होते ही रामलीला ग्राउंड दर्शकों की भारी भीड़ से गुलजार हो जाता है और जलपरियों के करतब देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow


टनल वाटर जलपरी शो में रूस से आईं महिला कलाकार विशाल वॉटर टैंक के भीतर जलपरी के रूप में तरह-तरह के हैरतअंगेज करतब दिखा रही हैं। पानी के अंदर बिना किसी सहारे लंबे समय तक रहकर नृत्य करना, रंग-बिरंगी मछलियों के बीच तैरते हुए करतब दिखाना और दर्शकों को इशारों के जरिए अभिवादन करना लोगों को रोमांच से भर दे रहा है। बच्चे हों या बुजुर्ग, हर वर्ग के लोग इस दृश्य को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।


इस शो की एक खास बात यह भी है कि दर्शकों को जलपरियों के साथ सेल्फी लेने का मौका मिल रहा है। वॉटर टैंक के बाहर बने विशेष सेल्फी प्वाइंट पर लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आते हैं। खासकर युवा वर्ग और बच्चे जलपरियों के साथ तस्वीरें खिंचवाकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं, जिससे शो की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
नुमाइश के प्रबंधक बबलू ने बताया कि दर्शकों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए शो को और भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी दो जलपरी कलाकार शो में प्रस्तुति दे रही हैं, लेकिन जल्द ही दो और कलाकारों को शामिल किया जाएगा। चार कलाकारों के आने से पूरे दिन अलग-अलग समय पर जलपरी शो का आयोजन किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अनोखे अनुभव का आनंद ले सकें। प्रबंधक के अनुसार, भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं।
रामलीला ग्राउंड में पहली बार इस तरह का टनल वाटर जलपरी शो आयोजित किया गया है, जिससे लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदायूं जैसे शहर में इस तरह का अंतरराष्ट्रीय स्तर का शो पहले कभी देखने को नहीं मिला। परिवार के साथ आए दर्शकों ने बताया कि सर्दी के मौसम में मनोरंजन के सीमित साधन होते हैं, लेकिन यह नुमाइश और जलपरी शो उनके लिए एक नया और यादगार अनुभव बन गया है।
दर्शकों ने यह भी बताया कि जलपरी शो देखने के साथ-साथ नुमाइश में लगे झूले और चरखी बच्चों के लिए खास आकर्षण हैं। नुमाइश परिसर में सभी तरह के आधुनिक और पारंपरिक झूले लगाए गए हैं, जिन पर बच्चों की लंबी कतारें देखने को मिलती हैं। चांद-तारे झूला, ड्रैगन झूला, ब्रेक डांस, मिकी माउस झूला और विशाल फेरिस व्हील लोगों को रोमांच का एहसास करा रहे हैं। इसके अलावा खाने-पीने के स्टॉल भी नुमाइश की रौनक बढ़ा रहे हैं, जहां चाट, गोलगप्पे, कुल्फी, कॉफी और अन्य व्यंजन उपलब्ध हैं।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि नुमाइश और जलपरी शो की वजह से आसपास के बाजारों में भी रौनक बढ़ी है। शाम के समय लोग नुमाइश देखने के बाद खरीदारी के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं, जिससे व्यापार में भी बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
कुल मिलाकर, बदायूं के रामलीला ग्राउंड में आयोजित अंडर टनल वाटर जलपरी शो न केवल बच्चों बल्कि बड़ों के लिए भी मनोरंजन का शानदार साधन बन गया है। सर्दी के मौसम में परिवार के साथ समय बिताने और कुछ नया देखने की चाह रखने वालों के लिए यह नुमाइश एक बेहतरीन विकल्प साबित हो रही है। बढ़ती भीड़ और दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में भी यह जलपरी शो बदायूं शहर की पहचान बनकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता रहेगा।

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights