बदायूं ।जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट के बाबू के लिए एक ज्ञापन सौंपा जिसमें सहसवान निवासी राजवती द्वारा श्री रामचंद्र जी महाराज मंदिर की जमीन को अपने नाम कर भूमाफियाओं को इकरारनामा कर दिया गया जिसका सहसवान ईसा पूर नवादा निवासियों ने पूर्ण विरोध किया है सहसवान की जनता में आक्रोश है बड़ा ही खेद का विषय है जहां एक मुसलमान ने मंदिर के लिए जमीन दान दी है वहीं हिंदू होते हुए राजवती द्वारा फर्जी तरीके से मंदिर की जमीन का इकरा नामा कर दिया गया है जबकि जनता द्वारा सहसवान एसडीएम कोर्ट में इसका मुकदमा भी डाला गया राजवती पक्ष एसडीएम कोर्ट में कोई सबूत भी नहीं दे पाया राजस्व लेखपाल और कानून गो ने राजवती के खिलाफ रिपोर्ट प्रेषित की उसके बाद भी एसडीएम महोदय ने मुकदमा को खारिज कर दिया जिसको लेकर भी जनता में काफी आक्रोश है किसान यूनियन ने भी मौका पर जाकर देखा की एक कोने में मंदिर बना हुआ है शेष जमीन खाली पड़ी हुई है जमीन कीमती है उसे जमीन पर भूमाफियाओं की निगाह है मंदिर की जमीन को लेकर के कभी भी जनता एवं भूमाफियाओं के बीच टकराव हो सकता है भारतीय किसान यूनियन भी मंदिर की लड़ाई में जनता का पूर्ण समर्थन करेगी और किसी भी कीमत पर भू माफियाओं का कब्जा नहीं होने देगी चाहे कितना ही बड़ा धरना देना पड़े किसान यूनियन आर पार की लड़ाई लड़ेगी ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष रामा शंकर शंख धार जिला महासचिव नरेंद्र सक्सेना प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र सिंह पटेल ब्लॉक अध्यक्ष वजीरगंज राजेश्वर सिंह मान सिंह आदि शामिल रहे जय जवान जय किसान जय टिकैत जय टिकैत परिवार