बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने थाना सीबीगंज और थाना इज्जतनगर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ध्वस्तीकरण किया। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम–1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सीबीगंज क्षेत्र के ग्राम रौठा में नरेश यादव द्वारा लगभग 8000 वर्गमीटर तथा पप्पन भाई द्वारा करीब 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां भूखंडों का चिन्हांकन, सड़क, साइट ऑफिस, नाली एवं बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा था। वहीं थाना इज्जतनगर क्षेत्र के ग्राम मठ लक्ष्मीपुर मिनी बाईपास रोड पर शौकत अली द्वारा लगभग 3000 वर्गमीटर में बिना स्वीकृति के सड़क व बाउंड्रीवाल सहित कॉलोनी का विकास कराया जा रहा था। इन सभी मामलों में श्री अजीत कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी, बरेली विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह, अवर अभियंता अजीत साहनी, संदीप कुमार एवं प्रवर्तन टीम की उपस्थिति में अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।