ग्रेटर नोएडा में बिल्डर घोटाला: बेस्टटाउन प्लानर्स व सह आरोपी का कॉर्पोरेट कार्यालय सीज, तीन बिल्डर जेल में

Screenshot 2026-01-22 194801
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर-62 स्थित टॉवर-ए की सातवीं मंजिल पर संचालित बेस्टटाउन प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अभय कुमार और सह आरोपी बिल्डर निर्मल सिंह से जुड़े सेक्टर-126 स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय को पुलिस व प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने सीज कर दिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात रहा और विधिवत नोटिस के बाद परिसर को सील किया गया। रजिस्टर्ड ऑफिस किसी अन्य पते से संचालित पाया गया।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों कार्यालयों में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। प्रकरण से जुड़े आरोपियों की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए। कार्रवाई के दौरान कंपनी से जुड़े महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी जब्त किए गए हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है। अचानक हुई इस कार्रवाई से आसपास के लोगों और बिल्डिंग में कार्यरत अन्य कंपनियों के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

इसी प्रकरण में पुलिस ने गुरुवार को लोटस ग्रीन बिल्डर कंपनी के दो निदेशकों रवि बंसल निवासी फरीदाबाद (हरियाणा) और सचिन करनवाल निवासी शालीमार गार्डन, गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को सूरजपुर स्थित कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी। इससे पहले एमजेड विश टाउन बिल्डर कंपनी के डायरेक्टर अभय कुमार को 20 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब तक इस मामले में तीन बिल्डरों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि संबंधित भूखंड वर्ष 2014 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से लोटस ग्रीन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खरीदा गया था। वर्ष 2020 में यह जमीन एमजेड विश टाउन ने खरीदी, लेकिन लोटस ग्रीन की हिस्सेदारी अब भी बनी हुई है। कंपनी की शेयर होल्डिंग में अभय कुमार की 32.20 प्रतिशत, संजय कुमार की 27.30 प्रतिशत, मनीष कुमार की 7 प्रतिशत, अचल बोहरा की 3.05 प्रतिशत और निर्मल कुमार सहित लोटस ग्रीन की लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी बताई गई है। पूछताछ में गिरफ्तार अभय कुमार ने बताया कि घटना स्थल के पास स्थित नाले की मरम्मत के लिए 13.50 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था।

यह पूरा मामला एटीएस ले ग्रैंडियोस सोसाइटी के समीप टी-प्वाइंट पर हुए हादसे से जुड़ा है, जहां शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले की दीवार तोड़ते हुए पानी से भरे बेसमेंट में जा गिरी थी। कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक युवराज के पिता की शिकायत पर पुलिस ने लोटस ग्रीन और एमजेड विश टाउन के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण और जल प्रदूषण निवारण अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights