बदायूं । कचहरी परिसर में एड. अनिरुद्ध राय सक्सेना के चेंबर पर एकत्र हुए समस्त अधिवक्ताओं ने 2026 जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में नवनिर्वाचित महासचिव संदीप मिश्रा को फूल माला पहनकर स्वागत किया और उनकी जीत की खुशी में एड. आजाद मोहम्मद ने मिष्ठान वितरण किया कार्यक्रम में एड. अनिरुद्ध राय सक्सेना के अलावा एड.मोहम्मद आजाद, इरशाद हुसैन ,मोहम्मद साकिब ,आशु मियां ,फुरकान ,उदयवीर, हैदर अली, संजीव प्रजापति , मो आदिल, अखिलेश आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे जिला बार एसोसिएशन बदायूं के नव निर्वाचित महासचिव संदीप मिश्रा ने आए हुए सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया वह अधिवक्ताओं के भले के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया