बरेली। आशुतोष सिटी निवासी युवा मोहित शर्मा को दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में ग्रीन यूथ आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार हेतु मोहित शर्मा का चयन विश्व पर्यावरण परिषद के द्वारा उनके पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए अनुकरणीय योगदान के लिए किया गया हैं। बताते चले मोहित पिछले कई वर्षों अनेक सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी रहें हैं, जिसमें पर्यावरण के क्षेत्र में वह अभी तक 60 से अधिक पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रमों को आयोजित करने में मुख्य भूमिका निभाई हैं और साथ ही साथ विगत 8 वर्षों में उन्होंने लगभग 7 हजार से अधिक वृक्षों को वृक्षारोपण भी किया हैं। वह प्लास्टिक मुक्त अभियान के जरिए स्वयं इको ब्रिक के बनाकर प्लास्टिक का निस्तारण, कपड़े के थैले वितरण करना, जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक के माध्यम समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं। वह नगर निगम बरेली के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी विगत 3 वर्षों से जनपद में कार्यरत हैं और कई वर्षों से इसके लिए प्रयासरत हैं, जिससे लोगों के स्वभाव में स्वच्छता का भावना आ सकें,जिसमें कूड़ा निस्तारण,प्रथक्करण,खाद निर्माण आदि को लेकर अभियान के जरिय समाज को जागरूक कर रहे हैं,जो पर्यावरण के लिए लाभकारी होता हैं। उनके इन्हीं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में दिए गए योगदानों के लिए उन्हें विश्व पर्यावरण परिषद ने ग्रीन यूथ आइकॉन अवॉर्ड के लिए चयनित किया हैं। मोहित शर्मा अपने सामाजिक योगदानों के लिए भारत सरकार, राज्य सरकार एवं जनपद, राज्य राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों बार सम्मानित किए जा चुके हैं। मोहित के चयन पर उनके परिवार एवं मित्रों ने उन्हें बधाई दी हैं।