बदायूं । अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मा0 उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव ने सूचित किया है पूर्व में लापता दो बच्चे, अंश (5 वर्ष) और अंशिका (4 वर्ष), जिला रामगढ़, झारखंड पुलिस द्वारा बरामद कर लिये गये हैं। उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त एक बच्चा कन्हैया कुमार, निवासी ओरमांझी, रांची 22 नवम्बर 2025 से लापता है। झालसा के सदस्य सचिव ने बच्चे की खोज में प्राधिकरण से सहायता भी मांगी है। मा0 कार्यकारी अध्यक्ष, झालसा ने डीएलएसए और पीएलवीएस के माध्यम से लापता बच्चे की खोज में प्रयास करने के निर्देश दिए है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी ने अपील की है कि इस सम्बन्ध में किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हों तो उनके कार्यालय में अवगत करा सकते हैं।