जनपद में टेली लॉ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बदायूँ । उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीष/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ के आदेषानुक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ एवं मुख्य वक्ता टेली लॉ राज्य समन्वयक वागीश सिंह के द्वारा गुरुवार को विकास भवन सभागार, जनपद बदायूँ में टेली लॉ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में आम नागरिकों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को न्यायालयीय सहायता के डिजिटल साधनों से जोड़ने के तरीके पर नए सिरे से प्रकाश डाला। सैकड़ों वीएलई (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर) और स्थानीय नागरिकों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर योजना के प्रत्यक्ष लाभ और उपयोगिता को समझा। कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास व उप कृषि निदेशक मनोज कुमार द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के विषय पर विस्तार पूर्वक बताया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा नामित नामिका अधिवक्ता संतोष कुमार सक्सेना द्वारा अपने वक्तव्य में कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जन-सामान्य को भारतीय संविधान में वर्णित महत्वपूर्ण अनुच्छेदों व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली निःषुल्क विधिक सहायता आदि के वारे में विस्तार पूर्वक बताया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता टेली लॉ राज्य समन्वयक वागीश सिंह ने बताया कि टेली लॉ न्याय तक पहुंच का सशक्त माध्यम है। आयोजन में कि टेली लॉ एक ऐसी पहल है जो तकनीक के माध्यम से ग्रामीण और दूरदराज के नागरिकों को अनुभवी वकीलों से जोड़ती है, ताकि वे अपने कानूनी सवालों और समस्याओं का समाधान घर बैठे प्राप्त कर सकें। इसके तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और टेलीफोन सेवाओं के जरिये वकीलों के पैनल से सीधे परामर्श लिया जा सकता है, जिससे समय, खर्च और दूरी की बाधाएं ख़त्म होती हैं। यह सेवा विशेष रूप से कमजोर, उत्पीड़ित, अनुसूचित वर्गों, महिला-बाल संरक्षण, संपत्ति विवाद, श्रम कानून से जुड़े मामलों और सरकारी योजनाओं से जुड़ी कानूनी सलाह के लिए उपलब्ध है। वागीश सिंह ने आगे कहा कि टेली लॉ का मूल उद्देश्य न्याय की पहुंच को लोकतांत्रिक बनाना और प्रत्येक नागरिक को उसके संवैधानिक अधिकारों के प्रति सशक्त करना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह सेवा केवल पूर्व-मुकदमा सलाह तक सीमित नहीं, बल्कि एक सशक्त कानूनी जागरूकता मंच भी है, जो विवादों के बढ़ने से पहले समाधान प्रदान करने में मदद करता है। टेली लॉ कार्यक्रम में सीएससी जिला प्रबंधक आशीष शुक्ल व नितिन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “विकास के डिजिटल युग में न्याय तक समान पहुँच सुनिश्चित करना सरकार और न्यायपालिका की प्राथमिकता है। टेली लॉ योजना नागरिकों को तकनीक के सहारे उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक करती है और आवश्यक कानूनी सहायता तक पहुँच को सहज बनाती है।
इसी क्रम में स्थानीय वीएलईयों ने भी योजना की सराहना की और बताया कि अब गांव-गांव में लोग अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये विशेषज्ञ वकीलों से परामर्श ले पा रहे हैं, जिससे परेशानी के समय अदालत का रुख करने से पहले सही सलाह मिल रही है। कार्य्रकम मे आये सीएससी जोनल मैनेजर मनमोहन यादव ने उपस्थित रहकर सभी का धन्यवाद किया गया।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के कनिष्ठ लिपिकगण राजेश कुमार, देवेन्द्र कुमार व अभिषेक कठेरिया एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संजीव कुमार व समस्त पराविधिक स्वयंसेकगण आदि द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर प्रतिभाग किया गया।













































































