उझानी।कृषि उत्पादन मंडी समिति से कल रात टिनशेड से रखे आढ़ती के 130 कट्टे धान के चोरी हो गये। बताते हैं कि रात दो बजे से सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे। इससे गुस्साए आढ़तियों ने मंडी गेट बंद कर सचिव के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। मंडी समिति में नितिन कुमार पिंटू के टिनशेड में धान के कट्टे लगे हैं कल रात चोरों द्वारा उसमें से लगभग 130 कट्टे धान को चोरी कर लिया गया। मंडी समिति में तैनात सुरक्षा गार्डों के होते हुए चोर धान के कट्टों को किसी वाहन में ही लादकर ले गये होंगे। फिर सुरक्षा में गार्डों द्वारा यह चूक कैसे हुई। बताते हैं कि सीसीटीवी चेक करने को कहा गया तो वह रात दो बजे बंद हो गये। आढ़तियों ने बताया कि सचिव की मनमानी के चलते ही ज्यादातर आढ़तियों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। जबकि सभी के मीटर लगा है। कहने के बावजूद भी बिजली नहीं जोडी जाती इससे परिसर में अंधेरा रहता है। सचिव की मनमानी को लेकर आज सुबह आढ़तियों ने मंडी गेट बंद कर सचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। क्योंकि इससे पहले भी यदा-कदा मंडी परिसर में चोरी होती रहती है। प्रदर्शन की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई व आढ़तियों से जानकारी जुटाई है।