बरेली l रंजिश के चलते गांव के दबंगों ने महिला ग्राम प्रधान के देवर को घर में घुसकर लाठी डंडों और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया । शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव स्वाले मुजाहिद निवासी राजिक खा को बीती रात इलाज के लिए घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके घर वालों ने बताया कि राजिक खान की भाभी फराह बी इस समय गांव की महिला प्रधान है उनके कामों की देखभाल पति वाहिद खान करते हैं कुछ दिन पहले गांव के रहने वाले बाबुद्दीन द्वारा में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए किया गया आवेदक जांच के बाद खारिज हो गया जिससे नाराज बाबुद्दीन ग्राम प्रधान के पति भाई के साथ कई बार गाली गलौज भी कर चुका है कल सुबह जब बाबुद्दीन अपने भाई जफरुद्दीन और जावेद के साथ लाठी डंडे वाले की याद लेकर बाबुद्दीन के घर में खुश आया तो सुनो कहां पर स्नान कर रहा राजिक खा दिखाई दिया उस पर हमला कर दिया जिससे राजिक खा गंभीर रूप से घायल हो गया शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे जिन्हें देखकर हमलावर फरार हो गए घटना की शिकायत पुलिस से करने के बाद घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया राजिक खा के घर वालों ने बताया कि अपने बचाव के लिए बाबुद्दीन ने भी राजिक खा उसके घर वालों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर दी । शेरगढ़ पुलिस ने दोनों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है।