बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र के ग्राम नवादा बिलसंडी में सोमवार शाम करीब सात बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय योगेश यादव के रूप में हुई है, जो स्थानीय अधिवक्ता मनोज यादव का छोटा भाई था। ग्रामीणों के अनुसार योगेश यादव का कुछ लोगों से किस्तों के लेनदेन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने योगेश पर अचानक फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन और ग्रामीण उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह और थाना प्रभारी चमन सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया। फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज की जाएगी। इस घटना को लेकर अधिवक्ता समुदाय में भी रोष व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है।