बरेली। आंवला क्षेत्र में एक इको कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे जिसमें दो युवक घायल हो गए घायलों को अस्पताल भर्ती कराया। जिला बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी सजल पाल , सर्वेश सिंह और अमित तीनो युवक मोटरसाइकिल से कपड़े खरीदने के लिए आंवला आ रहे थे रास्ते में पेपल गांव के पास आंवला क्षेत्र में ईको कार ने मोटरसाइकिल में सामने से टक्कर मार दी जिसमें सजल पाल और सर्वेश दोनों घायल हो गए अमित बच गया घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है राहगीरों ने ईको कार को पकड़ लिया और चालक फरार हो गया है पुलिस चालक की तलाश कर रही है।