बरेली। आज़ाद हिन्दू सेना द्वारा लंबे समय से चले आ रहे संतोषी माता मंदिर से जुड़े विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर प्रेमनगर पुलिस का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रेमनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव एवं कानून गोयान चौकी प्रभारी सरताज अली को भगवा शॉल ओढ़ाकर तथा आज़ाद हिन्दू सेना का मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि धार्मिक एवं सामाजिक विवादों का समाधान संवाद, संयम और कानून व्यवस्था के सहयोग से ही संभव है। संतोषी माता मंदिर विवाद के दौरान प्रेमनगर पुलिस ने सूझबूझ, निष्पक्षता और तत्परता का परिचय दिया, जिससे क्षेत्र में शांति और सौहार्द का वातावरण बना रहा। आज़ाद हिन्दू सेना ने पुलिस प्रशासन के सकारात्मक सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। सम्मान समारोह में थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि पुलिस का प्रथम कर्तव्य जनता की सुरक्षा के साथ सामाजिक सौहार्द बनाए रखना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी पुलिस सभी वर्गों के साथ संवाद बनाकर कार्य करेगी। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक मुद्दों, क्षेत्रीय समस्याओं और आपसी समन्वय को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर आज़ाद हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर, जिला अध्यक्ष उमंग शंखधार, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मोना श्रीवास्तव, विशाल सक्सेना, शुभोत शर्मा, सुमित कांत गोयल, मोजी भाई, आयुष, नगर प्रभारी शुभम श्रीवास्तव, पलक श्रीवास्तव, शिवानी, मीनू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।