भिलौलिया में मंदिर के सामने जलभराल,श्रध्दालु दुखी

04BDN-54

बिल्सी। विकास खंड अं​बियापुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत रिसौली के मजरा भिलौलिया गांव में स्थित देवी माता के मंदिर के सामने
जर्जर सड़क होने के कारण दूषित जलभराव हो गया है। जिसके कारण मंदिर पर आने-जाने वाले श्रध्दालुओं को काफी दिक्कतों
का सामना करना पड़ रहा है। उक्त समस्या को लेकर गांव डॉ प्रदीप कुमार सिंह, बाबा एलकार दास, झब्बू सिंह, रामदीन यादव,

हीरा सिंह ठाकुर, उदयवीर सिंह यादव ने बताया कि इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान एवं सचिव को कई बार अवगत कराया।
मगर किसी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। दूषित जलभराव के कारण यहां कभी भी संक्रामक रोग फैल सकते है। जिससे
उनमें रोष है। उन्होने डीएम से मंदिर के सामने गंदगी और जलभराव की समस्या दूर कराएं जाने की मांग की है।