सीबीएसई हाईस्कूल में मदर एथीना स्कूल के छह बच्चों ने नेशनल टापर बन कर कीर्तिमान स्थापित किया

????????????????????????????????????
बदायूं। मदर एथीना स्कूल द्वारा १०वीं की बोर्ड परीक्षा में एक साथ छह सी०बी०एस०ई टॉपर देकर जिले में नया कीर्तिमान स्थापित किया। मदर एथीना स्कूल जो कि विगत २६ वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में जिले में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वाह्न करता रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी बदायूँ जिले को छह सी०बी०एस०ई० टॉपर देकर एक नवीन कीर्तिमान स्थापित किया है। मदर एथीना स्क ूल की सी०बी०एस०ई० की १०वीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय की ओजस्वी सिंह, मयंक सिंह, हर्षिनी गुप्ता, अंशी शर्मा, माज़ अहमद एव ं वर्तिका चन्द्रा द्वारा सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करते हुए सी०बी०एस०ई० टॉप करते हुए विद्यालय के गौरव में चार चाँद लगा दिये गये।





इसके साथ ही विषयवार परिणाम के अंतर्गत प्रत्येक विषय में शिक्षकों एव ं विद्यार्थियों की सामूहिक मेहनत के फलस्वरूप शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए गए। जिसके अंतर्गत हिंदी विषय के शिक्षक विशाल गुप्ता के सानिध्य मे ं सर्वश्रेष्ठ २९ विद्यार्थियों ओजस्वी सिंह, मय ंक सिंह, हर्षिनी गुप्ता, अंशी शर्मा, माज़ अहमद, वर्तिका चन्द्रा, मुस्कान पांडेय, मुदिता शर्मा, शैवी वार्ष्णेय, समृद्धि शर्मा, प्रगुन अहीर, मय ंक पाल, विश्वास सिंह, रितिका शर्मा, केशव कुमार सिंह, दृष्टि शर्मा, सैय्यद अफ़नान नकबी, अनुष्का गुप्ता, वैभव मिश्रा, संस्कृति, गर्वित गुलाटी, परमीत कौर अरोरा, आला ेक कुमार, अजय सैनी, प्रियांशी गुप्ता, इफ्फ ़त शाहिद एवं दिव्याँशी द्वारा १०० में से १०० अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं विषय को गौरवान्वित किया गया। इसके साथ ही अंग्र ेजी विषय में श्रीमती नगमा खान के दिशा-निर्देशन में सर्वश्रेष्ठ ८ विद्यार्थियों ओजस्वी सिंह, अ ंशी शर्मा, हर्षिनी गुप्ता, श्र ेया अग्रवाल, रितिका शर्मा, दृष्टि शर्मा, आलोक कुमार एवं इफ्फ ़त शाहिद द्वारा १०० में से १०० अंक प्राप्त किये गये। सामाजिक विज्ञान में श्रीमती गुलिस्ता आरिफ एवं श्रीमान ऑसमंड ऐरिक डेविड के दिशा-निर्देशन में सर्वश्रेष्ठ ८ विद्यार्थियों सैय्यद अफ़नान नकबी, अंशी शर्मा, मय ंक सिंह, माज़ अहमद, वर्तिका चन्द्रा, प्रगुन अहीर, रितिका शर्मा एवं सैय्यद अफनान द्वारा १०० मे ं स े १०० अंक तथा विज्ञान शशांक सपड़ा के सानिध्य में सर्वश्रेष्ठ ७ विद्यार्थियों ओजस्वी सिंह, अंशी शर्मा, मयंक सिंह, माज़ अहमद, स्पर्श माहेश्वरी एव ं वर्तिका चन्द्र द्वारा १०० में स े १०० एव ं गणित में श्रीमान राजवीर सिंह के शैक्षिक निर्देशन के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ ५ विद्यार्थियों मय ंक सिंह, माज़ अहमद, हर्षिनी गुप्ता, वर्तिका चन्द ्रा, देव कृष्ण द्वारा १०० में से १०० अंक प्राप्त कर विद्यालय एव ं विषयों को गौरव प्रदान किया गया हैं। इसक े साथ ही छठे विषय इन्फॉर्मेशन ट्रैक्नोलॉजी मे ं श्रीमती प्रीति राज के निर्देशन में सर्वश्रेष्ठ २३ विद्यार्थियों अभिषेक कुमार सिंह, हम्माद असलम खान, हार्दिक सक्स ेना, माज़ अहमद, मय ंक सिंह, ओजस्वी सि ंह, रितिका शर्मा, समृद्धिी शर्मा, देव कृष्ण, हर्षित गुप्ता, माधव सक्सेना, शैवी वार्ष्णेय, सैय्यद इज ़ाम अली, अंशी शर्मा, अश्मित सक्सेना, मांडवी सिंह, मुदिता शर्मा, मुस्कान पांडेय, श्रेया अग्रवाल, स्पर्श माहेश्वरी, हर्षिनी गुप्ता, प्रगुन अहीर एवं वर्तिका चन्द्रा द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों को गौरवान्वित किया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने विद्यार्थियों एव ं शिक्षकों के कठिन से कठिनतम् प्रयासों एवं परिश्रम की सराहना करते हुए भविष्य मे ं भी इसी प्रकार क े परिणामों की अपेक्षा करते हुए साथ ही स्वयं के द्वारा हर संभव प्रयास एव ं सहयोग का आश्वासन देते हुए विद्यालय के गौरव को सतत् ऊँचाइयों के चरमोत्कर्ष पर ले जाने हेतु प्रेरित किया एवं उत्साहवर्धन भी किया। साथ ही इस वर्ष के परिणाम पर बहुत ही गर्व के साथ सभी का े बधाई भी दी।