टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल ने पुनः बनाया कीर्तिमान

b550126d-af91-4380-b215-552fa97fc2a4

बदायूं। उझानी रोड स्थित टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अपने पूर्ववर्ती कीर्तिमानों को तोड़ते हुए नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं। विद्यालय के छात्र लक्ष्य भारद्वाज ने 99.2% अंक प्राप्त कर पुनः विद्यालय का शिखर ध्वज ऊंचा किया है।

इसके पश्चात शुभ्रा माहेश्वरी 98%, तथा सक्षम शर्मा 97% अंक प्राप्त कर विद्यालय की अंक तालिका में क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। श्रेया शर्मा व सौम्या शर्मा 94.2% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान पर रहीं। तत्पश्चात योग्यता सूची में क्रमशः मानवी थरेजा 93%, ध्रुव वार्ष्णेय 92.4%, गार्गी शर्मा 90.6%, वात्सुली जायसवाल 90.2%, व यश दुबे 90% रहे।


विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों एवं उनके माता पिता को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित की तथा सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक शरद बंसल ने सभी अभिभावकों का विद्यालय में विश्वास बनाए रखने तथा उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए उन्होंने कहा कि इस विपत्ति काल में भी विद्यालय परिवार अपनी समस्त क्षमताओं के साथ विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु प्रयत्नशील रहा तथा आगे भी वह ऐसा ही करता रहेगा।

उपप्रधानाचार्या शुभा पाण्डे ने विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहने पर सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।