बरेली। नववर्ष 2026 के शुभारंभ के उपलक्ष में इनर व्हील क्लब बरेली जुपिटर द्वारा डीडी पुरम स्थित टेंपरेशन रेस्टोरेंट में भव्य पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लब की सदस्यों के लिए विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें गेम्स, पंक्चुअलिटी अवॉर्ड, रैंप वॉक और डांस प्रमुख आकर्षण रहे। पंक्चुअलिटी प्रतियोगिता में राखी गोयल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लकी ड्रा में रिचा शर्मा और शिल्पी विजेता रहीं, जबकि गेम प्रतियोगिता में शशि गुप्ता और झरना ने बाजी मारी। कार्यक्रम की होस्ट रीना शर्मा रहीं, जिन्होंने पूरे आयोजन का कुशल संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों ने अपने-अपने डांस की शानदार प्रस्तुतियां देकर माहौल को उत्साह और उल्लास से भर दिया। चार्टर प्रेसिडेंट रचना सक्सेना ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर क्लब की सदस्य झरना, रिचा, रीना, शिल्पी, ज्योति, राखी, किरण, अंजलि, रश्मि, स्वाति, पूनम, समीक्षा और आयुषी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम सौहार्द, मनोरंजन और आपसी सहयोग की भावना के साथ संपन्न हुआ।