बरेली। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के कोहड़ापीर इलाके में रोती हुई एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची मिलने की सूचना से इलाके में हलचल मच गई। सूचना मिलते ही थाना प्रेमनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम में उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी कोहड़ापीर, महिला उप निरीक्षक आरती चौधरी, हेड कांस्टेबल रिजाबुल और हेड कांस्टेबल अनिल कुमार शामिल रहे। पुलिस ने बच्ची से बातचीत की तो उसने अपना नाम अमायरा बताया। इसके बाद पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए सोशल मीडिया, स्थानीय लोगों और अन्य उपलब्ध माध्यमों के जरिए बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई के चलते महज एक घंटे के भीतर अमायरा के परिवार का पता लगा लिया गया। जानकारी में सामने आया कि अमायरा अपने पिता मुकीम खां पुत्र बशीर खां के साथ मथुरा से रिश्तेदारी में बानखाना (बरेली) आई हुई थी। घर से खेलते-खेलते वह भटक कर कोहड़ापीर क्षेत्र तक पहुंच गई थी। पुलिस ने बच्ची को सकुशल उसके पिता और परिजनों के सुपुर्द कर दिया, जिससे परिवार ने राहत की सांस ली।