भाजपा विधायक महेश गुप्ता ने ग्राम ब्योर मे राजकीय हाईस्कूल का शिलान्यास किया,जश्न का माहौल
बदायूँ। सदर विधायक एव पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद गुप्ता ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम व्योर मे राजकीय हाईस्कूल का किया शिलान्यास ।व्योर क्षेत्र वासियो के वच्चो को मिलेगी सुविधा l

इस अवसर पर शिलान्यास के उपरांत ग्राम व्योर मे जनसभा सम्पन्न हुई जिसमे ग्रामीणों ने सदर विधायक का जोरदार स्वागत कर जताया आभारकार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि इस क्षेत्र में यहां पर कोई भी राजकीय हाई स्कूल नहीं था जिसके कारण यहां के बेटा और बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने बदायूं या बिनावर जाना पड़ता था जिससे विशेष रूप से क्षेत्र की बेटियों को बहुत असुविधा होती थी और क्षेत्र वासियों की मांग पर ही मैंने यहां राजकीय हाई स्कूल स्वीकृत कराया जो कि 1 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। जिसका आज शिलान्यास हुआ है वास्तव में यहां पर इस विद्यालय की बहुत आवश्यकता थी और इस विद्यालय के बनने के उपरांत यहां के बच्चों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी इसके साथ-साथ विशेष रूप से हमारी जो बेटियां हैं उनको सुविधा मिल पाएगी आज के दौर मे बच्चों को अच्छी शिक्षा की बहुत जरूरत है किसी भी व्यक्ति का विकास अच्छी शिक्षा से ही हो सकता है। सदर विधायक ने बताया कि इससे पहले विधानसभा के ग्राम घटपुरी में राजकीय इंटर कॉलेज एवं यूसुफ नगर में भी इंटर कॉलेज बनबा चुके है। हमारी सरकर भी शिक्षा के क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र में किसी भी कीमत पर कोई कमी रहने नही देगी।आगे भी हमने और विद्यालय खोलने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजे है। सदर विधायक ने क्षेत्र वासिओ से अपील की कि सभी लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा अवस्था दिलाये जिसके बच्चे पड़ जाते है पूरा परिवार तरक्की करता है कार्यक्रम मे पूर्व dcb चेयरमैन उमेश सिंह राठौर जिला उपाध्यक्ष सोवरन सिंह राजपूत, वलाक प्रमुख अनेकपाल सिंह पटेल, संदीप सिंह, धीरेन्द्र सिंह, रामचरण पाल,सूखेन्द्र सिंह, राहुल सिंह चौहान,पंकज गुप्ता, अनोज सिंह, मनोज सिंह, हरवांश पाल, अंकित शाक्य,आदेश शर्मा,शितांशु सिंह, सरवन कश्यप,संदीप सिंह सहित सैंकड़ो ग्रामीण उपस्थिति रहे.














































































